Heart Touching Shayari In Hindi | दिल को छू लेने वाली शायरी

Heart Touching Shayari In Hindi

कोई ठुकरा दे तो सह लेना, क्योंकि मोहब्बत की फितरत में जबरदस्ती नही होती है।

अजीब तमाशा है मिट्टी के बने लोगों का यारो, बेवफ़ाई करो तो रोते है और वफ़ा करो तो रुलाते है।

Heart Touching Shayari In Hindi

कभी कभी अपनों से कुछ ऐसे दर्द मिलते हैं, पास आंसू तो होते है पर रोया नही जाता है।

अगर इतनी ही नफ़रत है हमसे, तो आज ही ऐसी दुआ करो, की तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाये, और मेरी ज़िन्दगी भी।

Heart Touching Shayari In Hindi

Heart Touching Shayari In Hindi

आज मैं फिर अच्छी अदाकारी करते पकड़ा गया, दिल में दर्द था और अपनों के सामने पकड़ा गया।

दिल तोड़ने बाले का कुछ नही जाता है, लेकिन जिसका दिल टूटता है, उसका सब कुछ चला जाता है।

Heart Touching Shayari

किसी को धोखा देकर ये मत सोचो की वो कितना बेवकूफ है, ये सोचो की उसे तुम पर कितना भरोसा था।

रिश्तो को वक्त और हालात बदल देते हैं, अब तेरा जिक्र होने पर हम बात बदल देते हैं।

Heart Touching Shayari In Hindi

ढूंढ तो लेते अपने प्यार को हम, शहर में भीड़ इतनी भी न थी, पर रोक दी तलाश हमने, क्योंकि वो खोये नहीं थे, बदल गये हैं।

घाव से नहीं बल्कि लोगों के लगाव से डर लगता है।

Heart Touching Shayari In Hindi

जब मिलोगे किसी और से तो जान जाओगे, अगर अच्छे नहीं थे तो बुरे भी नहीं थे हम

हम‬ भी ‪‎किसी‬ की ‪दिल‬ की ‪हवालात‬ में ‪‎कैद‬ थे, फिर‬ उसने ‪‎गैरों‬ के ‪‎जमानत‬ पर हमें ‪ रिहा‬ कर दिया।

यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे, खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे।

थोड़ा बहुत इश्क तो उसको भी होगा सिर्फ दिल तोड़ने के लिए कोई इतना समय खराब नहीं करता।

Heart Touching Shayari of a Love

Heart Touching Shayari of a Love

मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनियाँ में, इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं।

नफरत करके क्यों किसी की एहमियत बढ़ानी, माफ़ करके उसको शर्मिंदा कर देना भी बुरा नहीं।

मुस्कुराते हुए इंसान की कभी जेब देखना, हो सकता है रूमाल गिला मिले।

मत बनाओ मुझे फुर्सत के लम्हो का खिलौना, मैं भी इंसान हूँ मुझे भी दर्द होता है।

Heart Touching Shayari of a Love

मैंने कुछ दिन खामोश रह कर देखा, मेरा नाम तक भूल गए हैं मेरे साथ चलने वाले।

एक बात हमेशा याद रखना दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे, लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे।

दिल भी एक जिद पर अड़ा है किसी बच्चे की तरह, या तो सब कुछ ही चाहिए या कुछ भी नही।

तेरे बिना जीना मुश्किल है, ये तुझे बताना और भी मुश्किल है।

Love Heart Touching Shayari In Hindi

Love Heart Touching Shayari In Hindi

मुफ़्त में नहीं सीखा उदासी में मुस्कराने का हुनर, बदले में ज़िन्दगी की हर ख़ुशी तबाह की है।

ये एक तरफा प्यार भी बहुत अज़ीब होता है, हमेशा डर लगा रहता है की कोई उन्हें हम से चुरा न ले।

कमाल की मोहब्बत थी मुझसे उसको अचानक ही शुरू हुई, और बिना बताये ही ख़त्म हो गई।

वो किताबों में लिखा नहीं था, जो सबक़ ज़िन्दगी ने सिखाया मुझे।

Love Heart Touching Shayari In Hindi

टूट के बिखरे है पर फिर भी मुस्कुरा रहे है, तेरे इश्क़ का कर्ज हम कुछ ऐसे चूका रहे है।

मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी, चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखों का पानी।

सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से, लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया।

अपनी नज़दीकियों से दूर ना कर मुझे, मेरे पास जीने की वजह बहुत कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *