100+ Sad Shayari In Hindi | सैड शायरी हिंदी में

Sad Shayari In Hindi

ऐ जिंदगी जितना तूने मुझे रुलाया है, उतना मैं कभी भी रोया ही नहीं।

ज़िन्दगी का यही एक कड़वा उसूल है, देने से ज्यादा ज़िन्दगी छीन लेती

Sad Shayari In Hindi

हैरत में पड़ गया हूँ मर कर मैं दोस्तों, ठोकरे मारने वाले आज कांधा दे रहे है।

ऐ दिल तू क्यों रोता है, ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है।

Sad Shayari

Sad Shayari

जिनकी हँसी खूबसूरत होती है, उनके ज़ख्म काफी गहरे होते है।

मरना आसान है, जीने के लिए हिम्मत चाहिए।

Sad Shayari

वो हाल मेरा पूछने आये जरूर थे मगर, अपनी निगाहों में वही पुराना गुरूर लिए हुए।

अब कहाँ जरुरत है हाथों में पत्थर उठाने की​​, तोड़ने वाले तो दिल जुबां से ही तोड़ दिया करते है।

कभी रहा करती थी याद मेरी किसी को, पर आज वो किसी और की ज़िन्दगी है।

कोई नहीं है समझने वाला, कोई भी आता है रूलाकर चला जाता है।

Sad Shayari

खामोशिया तो बया कर देती है, पर दर्द इतना है कि बोला नहीं जाता।

दिल भी एक जिद पर अड़ा है किसी बच्चे की तरह, या तो सब कुछ ही चाहिए या कुछ भी नही।

हैरत में पड़ गया हूँ मरकर मैं दोस्तों ठोकरे मारने वाले आज कांधा दे रहे है।

अकेले ही गुजरती है जिंदगी, लोग तो केवल तसल्ली देते हैं, साथ नहीं।

Sad Shayari

जब मिलोगे किसी और से तो जान जाओगे, अगर अच्छे नहीं थे तो बुरे भी नहीं थे हम।

मेरे ग़म को कोई नहीं समझ सका, क्योंकि मुझे आदत थी मुस्कराने की।

जिंदगी रही तो सिर्फ याद तुम्हे ही करेंगे, जिस दिन याद न करें तो समझना हम मर गये।

रिश्ता कोई भी हो, मजबूत होना चाहिए मज़बूर नही।

Sad Shayari

हारा हुआ सा लगता है वजूद मेरा, हर एक ने लूटा है दिल का वास्ता देकर।

मोहब्बत दोतरफा थी, पर ज़िन्दगी केवल एक दफ़न हुई।

इस दुनिया में सुनने की आदत डाल लो, क्योंकि यहाँ ताने मारने वालो की कमी नहीं है।

इससे बड़ी सजा और क्या होगी मेरे लिए, कि आज मैं उसके बिना रहने लगा हूँ।

Sad Shayari In Hindi

Sad Shayari In Hindi

तेरे होने तक मैं कुछ ना था, तेरा हुआ तो मैं बर्बाद हो गया।

जिसे मैं याद तक नहीं, मैं बात भी उसी की करता हूँ, जिसे मेरी परवाह तक नहीं, मैं आज भी उसी पे मरता हूँ।

तेरे बिना जीना मुश्किल है, ये तुझे बताना और भी मुश्किल है।

बात ये है कि बात कोई नही है, मैं अकेला हूँ मगर साथ कोई नहीं है।

Sad Shayari In Hindi

भूल गया होता तो अलग बात थी, लेकिन उसने तो मुझे जान बूझ कर भुलाया है।

झूठ भी कितना अजीब है, खुद बोलो तो अच्छा लगता है, दूसरे बोले तो गुस्सा आता है।

कमाए हुए दोस्त बिछड़ गए, कमाने के चक्कर में।

अजीब फितरत बन गई है जमाने के लोगों की, अच्छी यादें Pendrive में रखते हैं और बुरी यादें दिल में।

Sad Shayari In Hindi

रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा, तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को।

ना आवाज हुई ना तामाशा हुआ, बड़ी खामोशी से टूट गया एक भरोसा जो तुझ पर था।

तुमसे मोहब्बत करने का गुनाह किया था, तुमने तो पल पल मरने की सज़ा दे दी।

एक दिन खुद की तलाशी ले ली, जो भी मिली वो अपनी थी लेकिन अपनी नहीं लगी।

सैड शायरी

सैड शायरी

जब इंसान तन्हा चलना सीख जाता है, तब वो दुनिया को समझ चुका होता है।

Timepass ही करना है तो Game खेल लिया करो, Please किसी की feelings के साथ मत खेला करो।

अगर आपका कोई अपना नहीं है, तो यकीन मानिए कोई खतरा नहीं है।

मैं दिल हूँ, और तुम साँसे हो मेरी, में जिस्म हूँ, और तुम जान हो मेरी।

सैड शायरी

कमाल की मोहब्बत थी मुझसे उसको अचानक ही शुरू हुई, और बिना बताये ही ख़त्म हो गई।

पता नहीं मेरी किस्मत किसने लिखी है, हर चीज अधूरी छोड़ रखी है।

मैं अब भी तुमसे मोहब्बत करने के लिए तैयार हूँ, बस जितने दिन तक वफा करोगी उतना मुझे वक्त बता दो।

मैं मर भी जाऊँ तो उसे खबर भी ना होने देना दोस्तों शख्स है वो कहीं बहुत व्यस्त उसका वक्त बर्बाद न हो जाये।

Sad Shayari In Hindi

ऐ दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार दोनों मिल कर उसे भूल जाते है।

बहुत अँधेरा है दिल के कमरों में अब सोच ये ही कि कुछ ख़्वाब जलाए जाए।

पता नहीं कब मुलाकात होगी तुमसे, तुम्हारी एक झलक देखने को, तरस रहा है ये मेरा दिल।

सौ बार कहा दिल से, चल भूल जा उससे, सौ बार कहा दिल ने, तुम दिल से नही कहते।

हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है, शिकवा करो तो उन्हें मजाक लगता है कितनी सिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं और वो एक है जिन्हे ये सब मजाक लगता है।

ज़िद मत किया करो मेरी दास्तान सुनने की यारो मै हँस कर कहूँगा तो भी तुम रोने लगोगे।

कोई खुशियों की चाह में रोया, कोई दुख की पनाह में रोया अजीब सिलसिला है इस जिंदगी का कोई भरोसे के लिए रोया कोइ भरोसा कर के रोया।

लग रहा है फिर से दिल टूटने वाला है मेरा, क्योंकि प्यार से बात कर रहे हैं कुछ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *