
भरम है तो भरम ही रहने दो, जानता हूं मोहब्बत नहीं है, पर जो भी है कुछ देर तो रहने दो।
कुछ लोग हमारी जिंदगी में, सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं।
न रहा करो उदास किसी वेबफा की याद में, वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ के।
ये एक तरफा प्यार भी बहुत अज़ीब होता है, हमेशा डर लगा रहता है की, कोई उन्हें हम से चुरा न ले।

नाराज़गी दूर नहीं हुई, हज़ारों बार मनाने पर, न जाने कैसा महबूब है, अड़ गया है रुलाने पर।
भूल गया होता तो अलग बात थी, लेकिन उसने तो मुझे जान बूझ कर भुलाया है।
दिल भी एक जिद पर अड़ा है किसी बच्चे की तरह, या तो सब कुछ ही चाहिए या कुछ भी नही।
इंसान उसी के लिए रोता है जिसके, लिए दिल में कुछ महसूस करता है।
Dard Bhari Shayari

जब मिलोगे किसी और से तो जान जाओगे, अगर अच्छे नहीं थे तो बुरे भी नहीं थे हम।
ऐसा नहीं है कि अब तेरी जुस्तजू नहीं रही, बस टूट कर बिखरने की आरज़ू नहीं रही।
रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा, तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को।
मेरे ग़म को कोई नहीं समझ सका, क्यों के मुझे आदत थी मुस्कराने की।

जिंदगी रही तो सिर्फ याद तुम्हे ही करेंगे, जिस दिन याद न करें तो समझना हम मर गये।
मैं ज़िंदगी समझने में लगा हुआ था, वो मुझे दुनिया समझा गई।
रिश्ता कोई भी हो, मजबूत होना चाहिए मज़बूर नही।
जब इंसान तन्हा चलना सीख जाता है, तब वो दुनिया को समझ चुका होता है।

आखिर क्यों बस जाते हैं, दिल में बिना इजाज़त लिए वो लोग जिन्हे हम ज़िन्दगी में कभी पा नहीं सकते।
उम्मीद से बढ़कर निकली तुम तो, मैंने तो सोचा था दिल ही तोड़ोगी तुमने तो मुझे ही तोड़ दिया।
अभी धूप निकलने के बाद भी जो सोया है, वो ज़रूर तेरी याद में रातभर रोया है।
दूरियां अच्छी लगने लगी है अब मुझे, ज़बरदस्ती के प्यार से अब मन थक चूका है।
दर्द भरी शायरी

अब दर्द होता है तो दवा खा लेता हूँ, लोंगो ने मरहम के नाम पर सिर्फ घाव ही दिए है।
ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली ! गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने।
उसे शायद मैं ये बता ना पाया, की मैं उसका दीवाना था, मेरी खुशबू आज भी उसकी सांसों में चल रही है।
दुआ करो की वो सिर्फ हमारे ही रहे, क्यूंकि हम भी किसी और के होना नहीं चाहते।

हँसकर दर्द छुपाने का हुनर मशहूर था मेरा पर कोई हुनर काम न आया जब तेरा नाम आया।
एक बात बोलू ,ज़िन्दगी में खुश रहना चाहते हो तोह सबसे पहले उन्हें भूल जाओ जो आपको भूल गए है।
मतलब की दुनिया थी इसलिए छोड़ दिया सबसे मिलना, वरना ये छोटी सी उम्र तन्हाई के काबिल नही थी।
गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख ! जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात है।

दिल की ख़ामोशी पर मत जाओ साहेब, राख के नीचे अक्सर आग दबी होती है।
नफरत करके क्यों किसी की एहमियत बढ़ानी, माफ़ करके उसको शर्मिंदा कर देना भी बुरा नहीं।
आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता, लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता।
ये दिल अजीब है अक्सर कमाल करता है, नहीं जवाब जिनका वो सवाल करता है।
Dard Bhari Shayari In Hindi

इश्क़ में मेरा इस कदर टूटना तो लाज़मी था, कांच का दिल था और मोहब्बत पत्थर से की थी।
चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं , अगर लेहज़े बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती है।
इतना तड़प चुके हैं इतना तरस चुके हैं तेरे प्यार में, की अब एहसास ज़ख्म का होता है तब जब वो ठीक होने के बाद निशान छोड़ जाता है।
कुछ अजीब है ये दुनिया यहाँ झूठ नहीं, सच बोलने से रिश्ते टूट जाते है।

अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी, लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं।
चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर,ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं।
रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को।
टूटे हुए दिल को तलाश है किसी मंजिल की जो साथ निभाए पर हाँथ ना छोडे।
सबसे दर्द भरी शायरी हिंदी में

अफसोस इस बात का है कि एक तू और एक वक्त दोनों ही बदल गए।
बदला नहीं हूँ मैं, मेरी भी कुछ कहानी है, बुरा बन गया अब मैं, सब अपनों की मेहरबानी है।
इंतजार है मुझे जिंदगी के आखिरी पन्ने का सुना है, अंत में सब ठीक हो जाता है।
उस शक़्स को अलविदा कहना, कितना मुश्किल है, जिस ने हमें बहुत सारी यादें दी हो।

कैसे कह दूँ कि उनसे मुझे कुछ नहीं मिला, आखिर दर्द भी प्यार का ही तो दूसरा रूप है।
मेरी ख़ामोशी हज़ार आवाज़े लगाती है, पर अफ़सोस वो तुम सुन नहीं सकतें।
उसके लिए क्यों रोता है यार, जो जाने ही न क्या होता है प्यार।
कुछ दर्द ऐसे भी मिले ज़िन्दगी में जिन्होंने जान भी ले ली और ज़िंदा भी छोड़ दिया।

रोने से पहले आंसू आ जाते है मेरे क्योंकि मेरे ख्वाब टूट जाते है पुरे होने से पहले।
मैंने पहले ही कहा था की मुझसे प्यार मत करना, देख लो अब न सो पाते है और न रो पाते है हम।
यूँ तो सिखाने को जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है, मगर, झूठी हंसी हसने का हुनर तो मोहब्बत ही सिखाती है।
घुटन सी होने लगी है, इश्क़ जताते हुए, मैं खुद से रूठ गया हूँ, तुम्हे मनाते हुए।
प्यार में दर्द भरी शायरी

मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनियाँ में, इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं।
कही तो होगी वो ज़िन्दगी, जहां तुम मेरे साथ हो।
किसी को इतना IGNORE मत करो की वह तुम्हारे बिना जीना सिख जाए।
दर्द में भी ये लब मुस्कुरा जाते हैं, बीते लम्हे हमें जब भी याद आते है।

अकेला रहना भी एक नशा है और आजकल में उसी नशे में हूँ।
लग रहा है फिर से दिल टूटने वाला है मेरा, क्योंकि प्यार से बात कर रहे हैं कुछ।
सच्चा प्यार सिर्फ वो लोग कर सकते हैं… जो किसी का प्यार पाने के लिए तरस चुके हो।
जब मिलोगे किसी और से तो जान जाओगे, अगर अच्छे नहीं थे तो बुरे भी नहीं थे हम।
अभी तो जरा वक़्त है उनका आजमाने दो उनको रो रो कर पुकारेंगें हमे जरा हमारा वक़्त तो आने दो।