100+ Best Love Shayari In Hindi | लव शायरी हिंदी में

Love Shayari

प्यार एक ऐसा एहसास होता है जिसे शब्दों में बया नहीं किया जा सकता।

कुछ अजीब सा रिश्ता है, उसके और मेरे दरमियां, न नफरत की वजह मिल रही है, न मोहब्बत का सिला।

Love Shayari

दुनिया के लिए तुम एक इंसान हो, लेकिन एक इंसान के लिए तुम पूरी दुनिया हो।

हम तो बे वजह इश्क किया करते हैं,क्योंकि वजह से तो साजिसे होती है।

Love Shayari

Love Shayari

जब भी मैं तुम्हारे साथ होता हूँ, तो कई बार मैं खुद को नहीं देख पाता हूँ. मैं बस तुम्हें पाता हूँ।

दुनिया मे पैर भिगोये बिना समुद्र तो पर किया जा सकता है , पर आँखे भिगोये बिना प्यार नही किया जा सकता।

Love Shayari

हमेशा के लिए रख लो न पास मुझे अपने, कोई पूछे तो बता देना किरायेदार है दिल का।

हर कदम हर पल हम आपके साथ है, भले ही आपसे दूर सही, लेकिन आपके पास हैं।

Love Shayari

ना दिन ना रात कुछ ख्याल नहीं रहता है, सिर्फ आप ही आपका ख्याल रहता है।

तेरे हर सुख-दुख मे साथ देना चाहता हूँ, जिंदगी के हर लम्हे मे तेरे साथ रहना चाहता हूँ।

Love Shayari

यूं तो बहुत से काम थे हमें करने को जिंदगी में, मगर हमने तेरी चाहत को हर बात से बढ़कर माना।

न किसी का दिल चाहिए, न किसी की जान चाहिए, जो मुझे समझ सके, बस ऐसा एक इंसान चाहिए।

Love Shayari

दिल तो हर किसी के पास होता है, लेकिन सभी दिलवाले नहीं होते।

जो बेकसूर होते हुए भी आपको मनाता है तो समझ लो वह आपको हद से ज्यादा चाहता है।

लव शायरी

खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है, हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे।

तुम वक़्त गुज़ारने का मेरा सबसे पसंदीदा ज़रिया हो. लेकिन जब तुम मेरे दिमाग में आते हो, वक़्त थम जाता है।

लव शायरी

ज़िन्दगी में तेरी एहमियत को बता नहीं सकता, दिल में तेरी जगह को दिखा नहीं सकता, कुछ रिश्ते इतने अनमोल होते हैं, इससे ज़्यादा तुम्हें और समझा नहीं सकता।

जो लोग झुक जाएँ मोहब्बत में तो समझ लेना, वो मोहब्बत के साथ साथ इज्जत भी बहुत देते हैं।

Love Shayari In Hindi

Love Shayari In Hindi

जुनून मोहब्बत का दिल पर क्या सवार हो गया हमें सांसो से बढ़कर अपना यार हो गया।

मुझे जन्नत नहीं तुम्हारे साथ रहना है, क्योंकि तुम ही मेरी जन्नत हो।

मोहब्बत का भी अजीब दस्तूर है, पल भर में हो जाती है जिंदगी भर के लिए।

कैसे कहू की अपना बना लो मुझे, निगाहों मे अपनी समा लो मुझे, आज हिम्मत कर के कहता हूँ, मै तुम्हारा हुँ,अब तुम ही संभालो मुझे।

Love Shayari In Hindi

छू गया जब कभी ख्याल तेरा, दिल मेरा देर तक धड़कता रहा, कल तेरा जिक्र छिड़ गया घर में, और घर देर तक महकता रहा।

कुछ लोग चाहकर भी नही पड़ना चाहते हमारी मोहब्बत में, कहते है की तुम दिल में नही रूह में समा जाते हो।

कही ये दिल मेरा तुम्हे देखकर, तुम्हारा न बने और मुझे भूल जाय।

बहुत लापरवाह हूँ, पर तुम्हारी बहुत परवाह करता हूँ I

Love Shayari In Hindi

मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर, क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम I

अगर सीखना है तो आंखों को पढ़ना सीखो शब्दों की तो हजारों मतलब निकलते हैं I

बरसों बाद जब मिले तो वो ऐसे रो पड़े, जैसे आज भी कितने अधूरे है वो मेरे बिना I

सोचते हैं सीख ले हम भी बेरुखी करना सबसे, सबको मोहब्बत देते-देते हमने अपनी कदर खो दी I

तू कहे तो तेरे लिए चाँद तारे तोड़ लाऊँ, पर पहले ये बता, तू इन सब का करेगी क्या I

Love Shayari In Hindi For Girlfriend

Love Shayari In Hindi For Girlfriend

जब भी तन्हाई में उनके बगैर जीने की बात आयी, उनसे हुई हर एक मुलाकात मेरी यादों में दौड़ आयी I

आज ये वादा है आपसे कि वो दिन भी लाऊंगा, जब आप खुद कहोगे कि मुझे इस दुनिया की परवाह नहीं, मैं बस तुम्हारा होना चाहती हूं और बस मैं तुम्हारी हूं I

Love Shayari In Hindi For Girlfriend

इश्क की राहो में ये हम कहां खो गए तेरे नयनो में देखा और हम फना हो गए I

किसी को भी नहीं चाहा, मैंने एक तुझे चाहने के बाद I

माना की हम लड़ते बहुत है लेकिन, प्यार भी तो सिर्फ तुमसे ही करते है I

हर मोहब्बत को मंज़िल मिलना जरूरी तो नहीं, अधूरे इश्क़ का भी इतिहास है दुनिया में I

Love Shayari In Hindi For Girlfriend

पहली बार कोई इतना पसंद आने लगा है, मेरा दिल तेरी धड़कनो से जुड़ने लगा है I

तेरे दीदार की तलाश में आते है तेरी गलियों में, वरना आवारगी के लिए पूरा शहर पड़ा है I

ख़ामोशी से मैं उसकी तरफ देखता ही रहा, सुना है इबादत के समय बोला नहीं करते I

इजहार-ए-इश्क तुमसे इस कदर होने लगा है, जैसे सूरज चांद की रोशनी में खोने लगा है I

Love Shayari In Hindi For Boyfriend

Love Shayari In Hindi For Boyfriend

गली से गुजरे जब तुम तो दीदार तुम्हारा हो जाए मेरी धड़कनो को तुम्हारी सांसो से इश्क हो जाए I

मोहब्बत में कहां कोई उसूल होता है, मन मिल जाए जिससे वही दिल के करीब होता है I

ऐसे कातिल निगाहो से ना देखा करो मुझे डर है कही मैं तुम्हारे इश्क में बहक ना जाऊं I

प्यार वो नहीं है जो दुनिया को दिखाया जाये, बल्कि वो है जो दिल से निभाया जाए I

Love Shayari In Hindi For Boyfriend

मैं कैसे कहूँ कि उसका साथ कैसा है? वो एक शख्स तो पूरी कायनात जैसा है I

मोहब्बत की कहानी बड़ी खूबसूरत होती है यही इंसानो के दिलो से जुड़ी होती है I

प्यार में तेरी नाराजगी मुझे अंदर से तोड़ देती है तुम्हारी मुस्कान मुझे जिंदगी से जोड़ देती है I

तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पे होता है, लोग पूछ लेते है, दवा का नाम क्या है I

आज भी है मेरा एक ही वादा, मरते दम तक चाहूँ तुझे हद से ज्यादा I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *